झारखंड में यहां अंतरजिला वाहन चोर गिरोह का खुलासा, 70 बाइक बरामद, 4 अपराधी दबोचे, दो रांची के रहने वाले

यूटिलिटी

रांची : झारखंड के सरायकेला-खरसावां पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है, जहां पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन के तहत अंतर्जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में कुल 70 मोटरसाइकिलों की बरामदगी हुई है, जो विभिन्न जिलों से चुराई गई थीं. पुलिस ने इस गिरोह के 4 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है. इनमें दो रांची, एक खूंटी और एक सरायकेला-खरसावां जिले का रहने वाला अपराधी शामिल है.

क्या है पूरा मामला

बताया गया कि सरायकेला-खरसावां पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि तमाड़ थाना क्षेत्र के कुछ चोर कुचाई बाजार में मोटरसाइकिल चुराने की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. पुलिस ने शंकर मांझी और भूषण मछुआ को एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान इन आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने सरायकेला-खरसावां सहित रांची, चाईबासा, खूंटी और जमशेदपुर जिलों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से पिछले कुछ वर्षों में 100 से अधिक मोटरसाइकिलें चुराई थीं. पुलिस की इस कार्रवाई से कुल 70 मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया है, जिनमें से 39 मोटरसाइकिलें छापामारी के दौरान जब्त की गईं. इस अभियान के तहत अब तक सरायकेला, रांची, जमशेदपुर, खूंटी और चाईबासा जिलों में कुल 25 कांडों का उद्भेदन हुआ है.

पूछताछ में कई अहम खुलासे

गिरफ्तार आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि वे इन चोरी की मोटरसाइकिलों को शिव मुंडा और मंगल मुंडा को बेचते थे, जो उन्हें ग्रामीण इलाकों में बेचने के लिए इन मोटरसाइकिलों का कागजात बाद में देने का वादा करते थे. पुलिस ने इस जानकारी के आधार पर शिव मुंडा और मंगल मुंडा को गिरफ्तार किया और उनके घरों से 30 और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं. इस गिरोह के पकड़े गए सभी सदस्य शातिर अपराधी हैं, जो पुरानी मोटरसाइकिलों को बेचने का दावा करते हुए चोरी की मोटरसाइकिलों को ग्राहकों को बेचते थे. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे केवल सत्यापित दस्तावेजों के आधार पर मोटरसाइकिल खरीदें और किसी भी प्रकार के प्रलोभन में आकर चोरी की मोटरसाइकिलें न खरीदें.

इनकी हुई गिरफ्तारी

शंकर मांझी उर्फ संदीप (रायडीह मोड, तमाड़, रांची)

भूषण मछुआ (रायडीह मोड, तमाड़, रांची)

शिव मुंडा उर्फ शिबू मुंडा (जोज़ोहातू, कुचाई, सरायकेला)

मंगल मुंडा (बडानी, अड़की, खूंटी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *