रांची : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए ट्रायल कम मैच के आधार पर जिला टीम का गठन किया गया है. रांची का पहला मैच गुमला से 16/04/23 (रविवार)को होगा. टीम कल सुबह लातेहार के लिए रवाना होगी.
टीम में निम्नलिखित खिलाड़ी हैं-
1.रेयान स्पोट्टा (कप्तान) 2. रणवीर कुमार 3.चंदन कुमार स्वांशी 4.कौशिक साहू 5.तनिष्क पॉल 6.सिकंदर कुमार 7.प्रिंस राज (विकेटकीपर) 8.सिद्धांत राज 9.समीर अंसारी 10.अदनान अली 11. समर सौम्या 12.रौशन कुमार 13.अमृत उरांव 14.ईशान ओम 15.आकाश मुंडा
कोच/मैनेजर: हर्ष शर्मा
स्टैंड बाई:
1.अंकित कुमार(विकेटकीपर) 2.रुद्राश बरवार 3.अक्षत झा 4. सैयद जुबिन 5. कृषांक कुमार