
रांची : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज रांची टीम ने गिरिडीह में सेमीफाइनल मैच में पाकुड़ को हराकर फाइनल में पहुंचे.
फाइनल में रांची का मुकाबला जमशेदपुर से आगामी 23/04/25 को जामताड़ा में होगा . आज खेले गए सेमीफाइनल मैच में रांची ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की और कुल 249 रन 9 विकेट खोकर अक्षत तिवारी 61,हर्ष कुमार 40, सौरव कुमार 52, रविराज 30 रनों का योगदान दिए.पाकुड़ की पूरी टीम 117 /10 विकेट पर रांची टीम 132 रन से मैच जीत लिए.आज के प्लेयर ऑफ़ द मैच रांची के सौरव कुमार को दिया गया.