
रांची : रांची विमेंस कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन सेमी फाइनल में मारवाड़ी कॉलेज रांची, बिरसा कॉलेज खूंटी, बीएस कॉलेज लोहरदगा, बीएन जलान कॉलेज सिसई, यह टीम सेमी फाइनल में प्रवेश की है. कल प्रातः 10:00 बजे से सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. फाइनल मैच दोपहर 01:00 बजे खेला जाएगा. मुख्यअतिथि के रूप में कल रांची विश्वविद्यालय के वरीय पदाधिकारी होंगे.
प्रतियोगिता को सफल संचालन में शामिल ऑफिशियल रोहित शर्मा, कुणाल कुशवाहा, सुमित यादव , आशा बेक, ज्योति, उज्ज्वल झा, दीपिका कुजूर, सुमन कुजूर, पूनम, सुदीप सेनापति. विमेंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुप्रिया, स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ सुरभि साहू, प्रो अनिल उरांव, डॉ आशा कुमारी खिलाड़ियों से परिचय आज की. रोहित कच्छप, ज्योती कुमारी एवं अन्य कॉलेज के शिक्षिकाएँ एवं कॉलेज के वॉलेंटियर शामिल सभी प्रतियोगिता को सफल संचालन में सहयोग कर रहें है.