रांची : रांची विमेंस कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के तीसरे दिन फाइनल में मारवाड़ी कॉलेज रांची, द्वितीय स्थान पर रही l जबकि बीएन जलान कॉलेज सिसई, प्रथम स्थान पर रही. बीएन जालान कॉलेज सिसई ने 26 अंक प्राप्त की जबकि मारवाड़ी कॉलेज ने 23 अंक प्राप्त की.
सिसई कॉलेज के सलोनी कुमारी को बेस्ट रेडर का खिताब, मारवाड़ी कॉलेज के प्रीति यादव को वेस्ट कैचर का खिताब दिया गया. फाइनल मुकाबला में मुख्यअतिथि के रूप में रांची विश्वविद्यालय के डी एस डब्ल्यू प्रो डॉ सुदेश कुमार साहू जी उपस्थित हुए. एवं पुरस्कार वितरण विजेता उप विजेता टीम को किये.
ऑफिशियल रोहित शर्मा, कुणाल कुशवाहा, सुमित यादव, आशा बेक, राखी मिंज ज्योति, पूनम कुमारी उज्ज्वल झा, दीपिका कुजूर, सुमन कुजूर, पूनम, सुदीप सेनापति और अन्य ने अपनी अहम भूमिका निभाई.
विमेंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुप्रिया, स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ सुरभि साहू, डॉ आशा कुमारी, प्रो अनिल उरांव, रोहित कच्छप, ज्योती कुमारी विजय बर्मा धीरज महतो अनिल कुमार एवं अन्य कॉलेज के शिक्षिकाएँ एवं कॉलेज के वॉलेंटियर शामिल रहे.