डेंगू और चिकनगुनिया रोकने के लिए स्वच्छता पर तेजी लाने का निर्देश

राँची

रांची : रांची के सांसद संजय सेठ ने सोमवार को रांची नगर आयुक्त अमित कुमार से शहर के विभिन्न मुद्दों को लेकर बातचीत की. सांसद ने डेंगू और चिकनगुनिया रोकने के लिए शहर की स्वच्छता पर तेजी लाने को कहा.

सांसद ने तत्काल समाधान का निर्देश दिया

सांसद ने नगर आयुक्त को बिंदुवार रांची शहर की समस्याओं से अवगत कराया और उसके तत्काल समाधान का निर्देश दिया. उन्होंने घरों से लार्वा मिलने पर घरों के मालिक से जुर्माना लेने के बजाय पहले अपनी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित और दुरुस्त करने को कहा. साथ ही यह भी कहा कि अगर यदि नगर निगम अपनी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ले तो ऐसी नौबत ही नहीं आएगी. शहर की साफ सफाई और फॉगिंग यह ऐसी चीज हैं, जिसपर अमल करें तो काफी हद तक डेंगू और चिकनगुनिया के प्रकोप को रोका जा सकता है.

बड़ा तालाब के किनारे पर स्थित शाहदेव घाट की ग्रिलिंग करने का निर्देश भी सांसद ने नगर आयुक्त को दिया

इस मुद्दे पर नगर आयुक्त ने सांसद से कहा कि शहर की फॉगिंग और साफ सफाई का कार्य चल रहा है. इसमें युद्ध स्तर पर तेजी लाई जा रही है. सांसद ने बड़ा तालाब के समीप अवधूत आश्रम सहित शहर के कई क्षेत्रों में कचरा डंप करने पर रोक लगाने और जमा कचरा को हटाने का निर्देश दिया. साथ ही स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का बेहतर रखरखाव करने को कहा. इसके अलावे बड़ा तालाब के किनारे पर स्थित शाहदेव घाट की ग्रिलिंग करने का निर्देश भी सांसद ने नगर आयुक्त को दिया.

मोहल्ले, गलियों में पर्याप्त और समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया

सांसद ने नगर आयुक्त को बताया कि झिरी में कचरा संधारण प्लांट लगाया जा रहा है परंतु वहां गीला और सूखा कचरा अलग-अलग आना चाहिए. अभी भी गीला और सूखा कचरा अलग-अलग एकत्र नहीं किया जा रहा है. यह व्यवस्था सख्ती से सुनिश्चित की जाए, ताकि वह कचरा संधारण प्लांट ससमय चालू हो सके और उसका लाभ भी मिल सके. रांची शहर के हर मोहल्ले में खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक करने और मोहल्ले, गलियों में पर्याप्त और समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *