लोहरदगा : सदर थाना क्षेत्र के एसपी कोठी के समीप स्टेशन जाने वाली सड़क पर अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुई प्रतिभावान खिलाड़ी मोनिका की मौत रांची के रिम्स में इलाज के दौरान हो गई है.
खिलाड़ी की असमायिक मौत पर विभिन्न खेल संगठनों ने शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है. बताया जाता है कि बुधवार देर शाम फुटबॉल प्रैक्टिश कर घर लौटने के क्रम में मोनिका को एसपी कोठी से स्टेशन जाने वाली सड़क पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी. मोनिका का सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.
मोनिका जीटीपीएस विद्यालय के कक्षा 11वीं की छात्रा थी जो डोंगाटोली निवासी जगदेव उरांव की पुत्री थी. मोनिका बाड़ा ने काफी कम उम्र में खेल के क्षेत्र में अपना नाम बनाते हुए अंडर 17 झारखंड स्टेट फुटबॉल प्रतियोगिता समेत सीबीएसइ ईस्ट जोन में आयोजित हैंडबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी थी. मोनिका प्रतिभा केंद्र द्वारा संचालित फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र में नियमित अभ्यास कर अपने खेल को निखार रही थी. मोनिका बाड़ा के आकस्मिक निधन पर लोहरदगा जिला के खेल आयोजन को खेल प्रेमियों एवं खिलाड़ियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है.