Ankit_Famaly

मुख्यमंत्री के आदेश पर हुई पहल, अंकित के परिजनों को मिला योजनाओं का लाभ

राँची

रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आदेश को उपायुक्त बोकारो ने अमलीजामा पहना दिया. मुख्यमंत्री को उपायुक्त बोकारो ने बताया कि अंकित कुमार एवं उनकी माता बिराजू देवी से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना. तत्काल प्रखंड विकास पदाधिकारी को डा. भीमराव आंबेडकर आवास योजना के तहत आवास स्वीकृति का आदेश दिया गया है.

अंकित का कोचिंग संस्थान में नामांकन व परिजनों को मिला सहयोग

अंकित के लिए कोचिंग संस्थान में नामांकन, आवासन, पुस्तक, नोटबुक आदि की व्यवस्था प्रशासन द्वारा जल्द सुनिश्चित कराने, परिवार को जीविकोपार्जन में सहयोग को ले मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, जेएसएलपीएस योजना के तहत क्रेडिट लिंकेज उपलब्ध कराने आदि पर प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है.

अंकित की छोटी बहन का केजीबीवी गोमिया में होगा नामांकन

इसके अलावा  अंकित की छोटी बहन पिंकी को 11वीं में केजीबीवी गोमिया में नामांकन एवं पिता अशोक प्रजापति को संपूर्ण चिकित्सीय जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पूर्व से राशन कार्ड, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ मिल रहा है.

अंकित ने मैट्रिक में लाए थे 96 प्रतिशत अंक

मुख्यमंत्री को जानकारी मिली कि बोकारो निवासी अंकित कुमार ने मैट्रिक परीक्षा 2022 में करीब 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से वह आगे की पढ़ाई करने में असमर्थ है.

अंकित के पिता शारीरिक रूप से कमजोर

अंकित के पिता शारीरिक रूप से कमजोर हैं और मजदूरी करने वाली मां का वाहन दुर्घटना में हाथ- पैर टूट गया था, जिससे पूरे परिवार को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने उपायुक्त बोकारो को अंकित की पढ़ाई के लिए हरसंभव सरकारी सहायता पहुंचाने एवं अंकित के परिवार को जरूरी सभी योजनाओं से जोड़ते हुए भी सूचित करने का आदेश दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *