रांची : इन्फ्लूएंजा-ए वायरस के सब वैरिएंट एच1एन3 और एच1एन1 को लेकर राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस बीमारी के बढ़ते मामले के बाद लोग चपेट में तेजी से आ रहे हैं. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अरुण कुमार सिंह ने सोमवार को सभी जिले के उपायुक्त को एडवाइजरी जारी कर दी है.
इलनेस और एसएआरआई के केस बढ़े
इन्फ्लूएंजा को लेकर एडवाइजरी में लिखा है कि देश के कई हिस्सों में इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस और सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इलनेस (एसएआरआई) के केस बढ़े हैं. इन मामलों की निगरानी करने के साथ- साथ इससे निपटने की तैयारी के निर्देश दिए गए हैं.
अधिकांश मामले इन्फ्लूएंजा ए वायरस एच1एन1, एच1एन3 के कारण
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी और गंभीर तीव्र श्वसन रोग (एसएआरआई) देश के कुछ भागों में तेजी से फैला है. इनमें से अधिकांश मामले इन्फ्लूएंजा ए वायरस एच1एन1, एच1एन3 आदि के कारण होते हैं. इन्फ्लूएंजा का तेजी से फैलना चिंता का विषय है. इन्फ्लूएंजा एक मौसमी बीमारी है. ऐसे में अधिक उम्र वाले लोग, अन्य बीमारियों से ग्रसित लोग और गर्भवती महिलाएं ज्यादा अलर्ट रहें.
इन्फ्लूएंजा को लेकर जारी गाइडलाइन
इन्फ्लूएंजा के बारे में सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने पर जोर.
मुंह और नाक को ढंकना, खांसने , छींकने वक्त रुमाल से नाक और मुंह को ढांके.
जहां-तहां थूकने से बचना.
हाथों की बार-बार साबुन और पानी से धोना.
हाथ नहीं मिलाना.
भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क का प्रयोग.
भीड़ वाली जगहों में जाने से बचना.
आंखों और नाक को छूने से बचें.