twitter/demo pic

Indian Railways: होली के पहले बिहार को रेलवे ने दिया तोहफा, फिर से पटरियों पर दौड़ेगी ये ट्रेन

कारोबार बिहार

Indian Railways News: यदि आप अमूमन ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं तो ये खबर आपके लिए खास है. जी हां…पूर्व मध्य रेलवे ने बिहार (Bihar Spl Train) के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. रेलवे की इस घोषणा के बाद पटना से मोकामा की यात्रा करने वाले यात्रियों के चेहरे पर मुस्कान आ गयी है. दरअसल, पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) पटना और मोकामा के बीच एक बार फिर से ट्रेन सेवा शुरू (Bihar Holi spl Train) करने जा रही है. पटना से मोकामा की यात्रा करने वाले यात्रियों को इसका बहुत दिनों से इंतजार था. कोरोना काल में इस ट्रेन के बंद होने से मोकामा से पटना आने वाले यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ती थी.

यहां चर्चा कर दें कि गाड़ी संख्या- 63271, पटना-मोकाना पैसेंजर ट्रेन और गाड़ी संख्या- 63272, मोकामा-पटना पैसेंजर ट्रेन की सेवाएं फिलहाल स्थगित हैं. रेलवे अब इन ट्रेन को नये नंबर के साथ दोबारा शुरू करने की तैयारी में है. पूर्व मध्य रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या- 03378, पटना-मोकामा स्पेशल ट्रेन 11 फरवरी से सुबह 05.00 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और सुबह 09.10 बजे मोकामा पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या- 03377, मोकामा-पटना स्पेशल ट्रेन दोपहर 15.30 बजे मोकामा से प्रस्थान करेगी और शाम 18.50 बजे पटना पहुंच जाएगी. इस ट्रेन के शुरू होने से बिहार के एक बड़े इलाके को बड़ी सहूलियत होगी. रेलवे सूत्रों के हवाले से जो मीडिया में खबरें हैं उसके अनुसार ये स्पेशल ट्रेन 11 फरवरी से अगले आदेश तक यात्रियों की सेवा में पटरियों पर दौड़ती रहेगी.

बिहार की राजधानी पटना और मोकामा के बीच चलायी जाने वाली गाड़ी संख्या- 63271/63272 पटना-मोकामा-पटना पैसेंजर ट्रेन अपनी यात्रा में दोनों दिशाओं में सिवनर हॉल्ट, बरहपुर हॉल्ट, मोर, कन्हाईपुर, पुनारख, लेमुआबाद, रैली इंग्लिश हॉल्ट, बाढ़, अचुआरा हॉल्ट, अथमल गोला, जय प्रकाश माहुलि, बख्तियारपुर जंक्शन, टेका बीघा, सलीमपुर बिहार, करौटा, मंझौलीग्राम हॉल्ट, खुसरोपुर, हरदास बीघा, बुधदेवचक यादव नगर, फतुहा जंक्शन, बंका घाट, दीदारगंज, पटना साहेब, गुलजारबाग और राजेंद्र नगर टर्मिनल रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरती थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *