Indian Dental Association

इंडियन डेंटल एसो. ने डॉ विवेक कुमार को किया सम्मानित

राँची

रांची : इंडियन डेंटल एसोसिएशन (Indian Dental Association) के द्वारा अब्दुल कलाम हॉल, मुंबई में आयोजित एनुअल जेनरल मीटिंग में डेंटल काउंसिल के हित में एवं बेहतरी को लेकर किए गए डेंटल कौंसिल के प्रति उल्लेखनीय व सहरानीय कार्य के लिए डेंटल कौंसिल ऑफ इंडिया कार्यकारिणी समिति के सदस्य सह झारखंड स्टेट डेंटल काउंसिल के अध्यक्ष डॉ विवेक कुमार (Dr. Vivek Kumar) को सम्मानित किया गया.

डॉ विवेक   ने   सभी के सहयोग के लिए आभार जताया

डॉ विवेक कुमार ने इंडियन डेंटल एसोसिएशन (Indian Dental Association) के सचिव अशोक दोबल सहित कार्यकारी समिति के सदस्यों के साथ- साथ विभिन्न राज्यों के सदस्यों को डेंटल कौंसिल के लिए किए जा रहे कार्यों में सभी का उत्कृष्ट सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया. कहा कि उन सभी के सहयोग और समर्थन से ही डेंटल कौंसिल के सभी कार्यों का सफलतापूर्वक सुचारू रूप से सुनिश्चित हो पाया,इस ऐतिहासिक कार्य के लिए उन्होंने सभी को बधाई के साथ शुभकामनाएं दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *