दूसरा टी20 कल : भारत को बल्लेबाजी में गहराई की कमी पर करना होगा विचार

खेल

गयाना : हार्दिक पांड्या और राहुल द्रविड़ की भारतीय टीम को वेस्ट इंडीज के खिलाफ रविवार को दूसरे टी20 मैच में उतरने से पहले कई सवालों के जवाब ढूंढने होंगे. पहले टी20 में भारत 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर में 113 रन बना चुका था, लेकिन आखिरी पांच ओवरों में वह 37 रन नहीं जोड़ सका.

भारत को बल्लेबाज की कमी भी महसूस हुई

इस चार रन की हार ने भारत को बल्लेबाजी में गहराई की कमी पर विचार करने के लिये मजबूर कर दिया. इसके अलावा भारत को एक ऐसे बल्लेबाज की कमी भी महसूस हुई जो एंकर की भूमिका निभा सके और अंत तक क्रीज पर टिककर टीम के लिये मैच जीत सके.

युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम का गलती करना लाज़मी

पांड्या ने मैच के बाद कहा कि यह युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम का गलती करना लाज़मी है, हालांकि वह खुद अपने अनुभव से दूसरे टी20 में योगदान देना चाहेंगे. वेस्ट इंडीज दौरे पर अब तक औसत दर्जे का प्रदर्शन करते आये सूर्यकुमार यादव पर भी टीम प्रबंधन की नज़र होगी.

तिलक वर्मा के अलावा कोई बल्लेबाज योगदान नहीं दे सका था

टी20 क्रिकेट में पदार्पण कर रहे तिलक वर्मा के अलावा कोई बल्लेबाज पहले टी20 में सराहनीय योगदान नहीं दे सका था. भारत को जहां दूसरे टी20 में शुभमन गिल और ईशान किशन जैसे बल्लेबाजों से प्रदर्शन की उम्मीद होगी, वहीं टीम प्रबंधन अगले तीन महीनों में होने वाले एशिया कप और विश्व कप को ध्यान में रखते हुए इन खिलाड़ियों को आराम भी देना चाहेगा.

अगले दो मैच गयाना में खेलने हैं

भारत को अगले दो मैच गयाना में खेलने हैं, जबकि सीरीज का चौथे और पांचवें मुकाबले के लिये अमेरिका जाना है. भारतीय टीम अपने खिलाड़ियों के कार्यभार प्रबंधन को देखते हुए इस शृंखला में यशस्वी जायसवाल, उमरान मलिक और आवेश खान जैसे खिलाड़ियों को मौका दे सकती है.

वेस्ट इंडीज का टी20 क्रिकेट में लगातार बेहतर प्रदर्शन

दूसरी ओर, टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट में भले ही वेस्ट इंडीज के सितारे गर्दिश में हों, लेकिन टी20 क्रिकेट में टीम का प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है. पिछले साल टी20 विश्व कप के सुपर 12 में क्वालीफाई न कर पाने के बाद टीम ने नये कप्तान और कोच नियुक्त किये थे.

कप्तान रोवमैन पॉवेल ने बहुमूल्य 48 रन बनाये

कप्तान रोवमैन पॉवेल ने पहले टी20 में शानदार प्रदर्शन करते हुए बहुमूल्य 48 रन बनाये और उन्हें अनुभवी वामहस्त बल्लेबाज निकोलस पूरन (41) का बखूबी साथ मिला. इस साल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिये बतौर फिनिशर अपनी छाप छोड़ने वाले शिमरन हेटमायर की टीम में वापसी वेस्ट इंडीज के लिये एक सकारात्मक पहलू है क्योंकि इससे टीम का मध्यक्रम बेहद मज़बूत हो जाता है.

मेज़बान टीम की तेज़ गेंदबाज़ी को लेकर भी सतर्क रहना होगा

भारत को विंडीज के घातक मध्यक्रम के अलावा मेज़बान टीम की तेज़ गेंदबाज़ी को लेकर भी सतर्क रहना होगा, जिसने पहले टी20 में डेथ ओवरों की गेंदबाजी का नायाब प्रदर्शन किया था. टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन वेस्ट इंडीज और अमेरिका में ही होना है. इस लिहाज़ से युवा भारतीय टीम इस शृंखला के ज़रिये आयोजन स्थल के जलवायु और पिचों से खुद को अवगत करवा सकती है.

भारत : ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार.

वेस्ट इंडीज : रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रॉस्टन चेज़, शिमरन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, ओबेड मकॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशेन थॉमस.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *