
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार गई है. टीम इंडिया को पुणे में खेल गए दूसरे टेस्ट में कीवियों ने 113 रन से हराया. इस जीत से कीवियों ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. आखिरी मुकाबला एक नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
शनिवार को मुकाबले के तीसरे दिन 359 रन का टारगेट चेज कर रही भारतीय टीम दूसरी पारी में 245 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए. पहली पारी में कीवियों ने 259 और भारत ने 156 रन का स्कोर बनाया. मिचेल सैंटनर ने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए.
भारतीय टीम ने 12 साल के बाद घरेलू मैदान पर कोई टेस्ट सीरीज गंवाई है. टीम को पिछली हार 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ मिली थी.