उलगुलान न्याय महारैली में केंद्र सरकार पर जमकर बसरे आईएनडीआईए के नेता

राँची

रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की उलगुलान न्याय महारैली में रविवार को राज्य सरकार के मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि तानाशाही रवैया के तहत एकजुट होकर केन्द्र की सरकारी को सत्ता से बेदखल करना होगा. चुनाव में केंद्र सरकार को सबक सिखाएंगे. झामुमो के विनोद पांडे ने कहा कि यह महारैली जल, जंगल, जमीन लूटने वालों के खिलाफ उलगुलान है. सरकारी संपत्ति को बेचने वाले, बेरोजगारी के खिलाफ, महंगाई जैसी व्यापक तमाम समस्याओं के खिलाफ उलगुलान है, जिससे पूरा देश त्रस्त है.

धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में आयोजित उलगुलान न्याय महारैली में शिव सेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि मुझे कहा गया कि दिल्ली और झारखंड में दो मुख्यमंत्रियों के खिलाफ ज्यादती हो रही है. झूठे केस कर जिस तरह नेताओं को फंसाने का काम किया जा रहा है. आने वाले चार जून को आईएनडीआईए की सरकार बनेगी.

भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि कल्पना सोरेन को उपचुनाव लड़ना है और लोकसभा का चुनाव भी है. अब एक-एक वोट का चोट लगाकर गठबंधन को विजय बनाएं. उन्होंने कहा कि दिल्ली और झारखंड के मुख्यमंत्री को जानबूझकर फंसाया गया. इस दमनकारी नीति के खिलाफ अब आवाज उठाने की जरूरत है. पहली चरण में ही भाजपा की हवा निकले गई है. आगे जैसे जैसे चुनाव का परिणाम आएगा 400 पास के नारा की हवा निकाल देगी. देश और राज्य में बेरोजगारी की सबसे बड़ी समस्या व्याप्त है. रोजगार के लिए लोग दर-दर भटक रहे हैं.

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकारी ने हमारे सभी नेताओं को जेल में डाल दिया है. झारखंड को जिसने बनाने का काम किया है उसे जेल से डराने की कोशिश मत करना पूरा देश एकजुट है. भाजपा बाबा साहब की संविधान को नहीं मानती. नरेन्द्र मोदी की तानाशाही अब समाप्त होगी. मोदी की जमानत जब्त होगी. सभी लोकतंत्र को बचाने के लिए आगे आयें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *