chambar

23 फरवरी से इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर

राँची

रांची : फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और जीएस मार्केटिंग एसोसियेट्स के संयुक्त तत्वावधान में 23 फरवरी से 4 मार्च तक मोरहाबादी मैदान में लगाये जानेवाले इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर की तैयारियों को लेकर चैंबर भवन में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में स्टॉल बुकिंग की समीक्षा की गई और बुकिंग के लिए विभिन्न कंपनियों द्वारा दिखाई जा रही रूचि पर संतोष जताया गया. यह भी कहा गया कि फेयर में स्टॉल लगानेवाले ईच्छुक चैंबर सदस्यों को विशेष छूट दी जायेगी. स्टॉल लगाने के ईच्छुक व्यापारी-उद्यमी ट्रेड फेयर कमिटी से संपर्क कर सकते हैं. फेयर में होम एंड डेकोर, फाइनेंस, फर्नीचर एंड इंटीरियर, लाइफस्टाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, हेल्थकेयर, हैंडीक्राफ्ट्स एंड हैंडलूम के प्रोडक्ट की प्रदर्शनी होगी.

चैंबर महासचिव परेश गट्टानी ने कहा कि शहरवासियों के प्रोत्साहन से

चैंबर महासचिव परेश गट्टानी ने कहा कि शहरवासियों के प्रोत्साहन से ही झारखण्ड चैंबर द्वारा सफल रूप से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ट्रेड फेयर का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जा रहा है. हमारे पूर्व के प्रयासों को भी लोगों ने सराहा है. इस वर्ष का ट्रेड फेयर और अधिक आकर्षक हो और शहरवासियों की रूचि के अनुकूल हो, इसका पूरा प्रयास किया जायेगा.

बैठक में चैंबर उपाध्यक्षा आदित्य मल्होत्रा, महासचिव परेश गट्टानी, कोषाध्यक्ष ज्योति कुमारी, कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण लोहिया, विकास विजयवर्गीय, संजय अखौरी, राम बांगड, पूर्व महासचिव आरके चौधरी, सुनिल गुप्ता, जीएस मार्केटिंग एसोसियेट्स से चिदु्रप शाह, विषांत शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *