भारत-बांग्लादेश टेस्ट : भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है. कानपुर में शनिवार सुबह से रुक-रुककर बारिश होती रही. ऐसे में अंपायर्स ने ग्राउंड स्टॉफ से बात करके दिन का खेल रद्द करने का फैसला किया. रविवार, 29 सितंबर को भी यहां 59% बारिश के आसार हैं.
शुक्रवार, 27 सितंबर को मुकाबले के पहले दिन भी बारिश के कारण जल्दी स्टंप्स कर दिया गया था. सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो सका. आमतौर पर एक दिन में 90 ओवर फेंके जाते हैं. दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं. मोमिनुल हक 40 और मुश्फिकुर रहीम 6 रन बनाकर नॉटआउट लौटे.
2 मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है. टीम इंडिया ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 31 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने LBW किया. उन्होंने शांतो और मोमिनुल की फिफ्टी पार्टनरशिप ब्रेक की. इससे पहले, आकाश दीप ने शादमान इस्लाम (24 रन) और जाकिर हसन (शून्य) को आउट किया.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह.
बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद और खालिद अहमद.