रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में रविवार को इंडिया गठबंधन के विधायकों की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई. बैठक में आगामी 09 दिसंबर से 12 दिसंबर 2024 तक आयोजित होने वाले झारखंड विधानसभा के षष्ठम् सत्र को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.
इस बैठक के दौरान नाला विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो को एक बार फिर विधानसभा का स्पीकर नियुक्त किया गया.