आईएनडीआईए गठबंधन घोटालेबाजों की बारात : बाबूलाल मरांडी

राँची

रांची : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आईएनडीआईए गठबंधन पर जमकर हमला बोला है. मरांडी ने कहा कि आईएनडीआईए गठबंधन घोटालेबाजों की बारात है, जो देश को केवल लूटना चाहते हैं. ये चाहते हैं घोटाला करते रहें और कानूनी कार्रवाई भी न हो.

मरांडी ने सोमवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि ये लोग लोकतंत्र की बात करते हैं, लेकिन लोकतंत्र में तो कानून सबके लिए बराबर होता है. जबकि घमंडिया गठबंधन अपने लिए स्पेशल कानून चाहता है. उन्होंने कहा कि झारखंड में तो जल, जंगल जमीन की लूट मची है. प्रधानमंत्री आवास के लिए भी लोगों को बालू नहीं मिल रही. अवैध तस्करी से बालू उत्तर प्रदेश और बिहार भेजा जा रहा है. पत्थर की लूट मची है. एक जिला में एक हजार करोड़ से ज्यादा के भ्रष्टाचार उजागर हुए. बेरोजगारों की नौकरी तक बेच दी गई.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इन सभी की दिनचर्या में शामिल है मोदी को गाली दो, देश को बदनाम करो, सनातन को गाली दो, जांच एजेंसियों को इग्नोर करो, कार्रवाई हुई तो कोर्ट पहुंचो, कोर्ट फटकार लगाए तो कहीं आदिवासी तो कहीं और कुछ का विक्टिम कार्ड खेलो, लोकतंत्र पर खतरा बताओ, जनता को गुमराह करो, सारे चोर इकट्ठा हो जाओ, जोर जोर से बोलो, छाती पीटकर बोलो भ्रष्टाचार को बचाओ. उन्होंने कहा आज आकंठ भ्रष्टाचारी खुद को भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते हुए दिखाना चाह रहे हैं.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यदि इन्हें जांच एजेंसियां परेशान कर रहीं तो फिर आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया, संजय सिंह को जमानत क्यों नही मिल रही, हेमंत सोरेन (पूर्व मुख्यमंत्री) को कोर्ट जमानत क्यों नहीं दे रहा. उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स रिकवरी को दिल्ली हाई कोर्ट ने सही ठहराया है. कांग्रेस पार्टी बताए कि उसने टैक्स चोरी की है या नहीं, कांग्रेस बताए इनकम टैक्स नोटिस सही है या गलत, कांग्रेस ने इनकम टैक्स फाइल क्यों नहीं की.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आकाश से पाताल तक के घोटाले किए. इनका शीर्ष नेतृत्व 5000 करोड़ के घोटाले में जेल से बेल पर है. भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का नाटक करने वाले ये नेता आज कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं, राजद सिर से पैर तक भ्रष्टाचार में डूबा है, झामुमो की बुनियाद ही भ्रष्टाचार पर टिकी है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल में पहुंच चुके हैं. तृणमूल तोलाबाजी, हफ्ता वसूली का अड्डा है. सारे वामपंथी सनातन धार्मिक संस्थानों की पवित्रता और लोकतांत्रिक संस्थानों को कमजोर करने का लगातार प्रयास करते हैं. उन्होंने कहा कि देश की जनता आईएनडीआईए ठगबंधन की सच्चाइयों से वाकिफ है. समय आने पर माकूल जवाब देगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *