आईएनडीआईए गठबंधन ने की बैठक, राहुल गांधी के न्याय यात्रा को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय

राँची

रांची : आईएनडीआईए गठबंधन की बैठक भाकपा राज्य कार्यालय में शनिवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता झामुमो के जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम ने की. बैठक में मुख्य रूप से पांच फरवरी को रांची के शहीद मैदान में राहुल गांधी की न्याय यात्रा में आयोजित जनसभा को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया गया.

रांची के शहीद मैदान में जनसैलाब उमड़ेगा

सभी दल के लोगों ने एक स्वर में कहा कि रांची के शहीद मैदान में जनसैलाब उमड़ेगा. सभी दल इस न्याय यात्रा में अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेंगे. इस दौरान राज्य के अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि एचईसी को बचाने के सवाल को प्राथमिकता से इस जनसभा में राहुल गांधी से उठाने की मांग करेंगे. इस मुद्दे को आईएनडीआई गठबंधन जन आंदोलन का रूप दिया जायेगा. पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि यह न्याय यात्रा मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण पूरे देश में जागरुकता के लिए की जा रही है.

न्याय यात्रा से सभी वर्ग को न्याय मिले इसके लिए प्रयास करना है

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का समय आ गया है. न्याय यात्रा से सभी वर्ग को न्याय मिले इसके लिए प्रयास करना है. यात्रा का उद्देश्य इस देश में मंहगाई, बेरोजगारी, किसानों और मजदूरों को जागरूक कर आनेवाले चुनाव में केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए गोलबंदी करने के लिए है. यात्रा के दौरान एचईसी को बचाने के लिए गठबंधन के लोग राहुल गांधी को मेमोरेंडम सौंपेंगे. बैठक में कांग्रेस झामुमो,राजद, सीपीआई,सीपीएम,माले,मासस, आप टीएमसी के प्रतिनिधि शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *