खूंटी : खूंटी से निर्वाचित कांग्रेस के सांसद कालीचरण मुंडा के बुधवार को तोरपा पहुंचने पर कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मौके पर कालीचरण मुंडा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास और जन समस्याओं का निराकरण उनकी प्राथमिकता है.
उन्होंने कहा कि उनकी यह जीत खूंटी संसदीय क्षेत्र की जनता की जीत है. नव निर्वाचित सासंद ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने इंडी गठबंधन और कांग्रेस पर भरोसा जताया. इसके लिए वे मतदाताओं का आभारी हैं. कालीचरण मुंडा कांग्रेस नेता पीटर मुंडू, मदन मिश्रा आदि के साथ सिमडेगा जाने के क्रम में कुछ देर के लिए तोरपा में रुके थे. इंडी गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने थाना गेट कें सामने उनका स्वागत किया और जुलूस के रूप में उन्हें ब्लॉक गेट तक ले गये. मौके पर कांग्रेस के तोरपा प्रखंड अध्यक्ष अजय गुप्ता, कैसर खान, इमरान अंसारी, कुणाल कच्छप, रोहित सुरीन, जॉन कंडुलना, पवन साहू, परवेज खान सहित काफी संख्या में महिला-पुरुष कार्यकर्ता मौजूद थे.