गुमला : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को सिसई में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की अतीत को हम सभी लोग जानते हैं. कांग्रेस पार्टी झारखंड की विरोधी रही है. झारखंड वासियों की भी विरोधी रही है. विकास की भी विरोधी रही है.
मरांडी ने कहा कि झारखंड अलग राज्य का आंदोलन आजादी के पहले से चल रहा था. केंद्र में 50-60 साल तक कांग्रेस की सरकार थी. उसने कभी झारखंड अलग राज्य नहीं बनने दिया. उल्टे अलग राज्य की मांग करने वाले लोगों को खरीद लिया. पहले उन्होंने जयपाल सिंह मुंडा को खरीदा. इसके बाद शिबू सोरेन को खरीदा. भारतीय जनता पार्टी ने वादा किया था कि सत्ता में आने पर झारखंड अलग राज्य का गठन किया जाएगा. अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनने पर उन्होंने झारखंड अलग राज्य का गठन कर दिया. भाजपा जो कहती है वह करती है.
मरांडी ने कहा कि आज झारखंड में कांग्रेस, राजद और जेएमएम की सरकार चल रही है. इन लोगों ने राज्य को सिर्फ लूटने का ही काम किया है. जितने भी खनिज हैं, यहां तक कि नदी के बालू को भी नहीं छोड़ा. इस लोकसभा चुनाव में हम सभी को संकल्प लेना है कि लोहरदगा से एनडीए प्रत्याशी समीर उरांव को जिताना है और देश में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है.
मरांडी ने कहा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल में बंद हैं. वे हर बार कहते हैं कि भाजपा वालों ने उन्हें फंसा दिया. ईडी वालों ने हमें फंसा दिया. कल झारखंड हाई कोर्ट का निर्णय आया. झारखंड हाई कोर्ट ने साफ-साफ कह दिया कि उन्हें कोई फंसाया नहीं है. वह अपनी करनी से आज जेल में बंद हैं.