इंडी गठबंधन की पहचान भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण : सुदेश महतो

यूटिलिटी

रांची/गिरिडीह : आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि एनडीए देश के लिए समर्पित है. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास ही एनडीए का मंत्र है. इसी मंत्र के आधार हम जनता से जन आशीर्वाद मांग रहे हैं. राष्ट्र हित हमारे लिए सर्वोपरि है. दूसरी तरफ इंडी गठबंधन की पहचान भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण से है.

सुदेश कुमार महतो ने यह बात गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के आजसू प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी के नामांकन के बाद बांधडीह हाई स्कूल मैदान में सोमवार को आयोजित जन आशीर्वाद नामांकन सभा में कही. उन्होंने कहा कि आज फिर से हम गिरिडीह की सेवा का संकल्प दोहराते हैं. इतनी गर्मी में जन आशीर्वाद नामांकन सभा में शामिल हुए गिरिडीहवासियों ने कार्यक्रम को विजय रैली में बदल दिया है. लोगों में वर्ष 2019 से अधिक उत्साह दिख रहा है. यह उत्साह, प्यार और विश्वास ही हमारी जीत का आधार बनेंगे.

गरीब को लूटने वाले हर भ्रष्टाचारी को जेल भेजना मोदी की गारंटी : सम्राट चौधरी

बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सह बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि पिछले दस वर्षों में मोदी के नेतृत्व में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं. सोने की चिड़िया कहा जाने वाला हमारा देश आज सोने के शेर बना रहा है. भारत का डंका पूरे विश्व में बज रहा है. आज हम दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था हैं. गरीब को लूटने वाले हर भ्रष्टाचारी को जेल भेजना मोदी की गारंटी है. केंद्र सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज के हर वर्ग के जीवन स्तर को बेहतर बनाने का काम किया है. बिहार में लालू यादव और झारखंड में शिबू सोरेन का एकमात्र उद्देश्य परिवार की भलाई है.

जेएमएम-कांग्रेस झारखंड, झारखंडियों और विकास के विरोधी : बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जेएमएम-कांग्रेस झारखंड, झारखंडियों और विकास के विरोधी हैं. साढ़े चार साल के अपने कार्यकाल में इस सरकार ने राज्य को लूटने का काम किया है. यह जमीन, पत्थर, कोयला, बालू लूटने वाली सरकार है. राज्य समेत देश की जनता गांव, गरीबों की चिंता करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाएगी.

गिरिडीह की जनता ने एनडीए को समर्थन देने का किया निश्चय : चंद्र प्रकाश

चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में उमड़े जनसैलाब ने यह स्पष्ट कर दिया है कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र की जनता ने एनडीए को पुनः विश्वास और समर्थन देने का निश्चय किया है. प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में इस कार्यकाल में कई विकास कार्यों की शुरुआत की गई है, जिसका लाभ जनता को मिल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *