इंद्रजीत सिंह बने एशियन बेंच प्रेस चैंपियन, जीते दो स्वर्ण और बेस्ट लिफ्टर का खिताब
70 वर्ष आयु वर्ग में 125 किलोग्राम वजन उठाकर रचा नया कीर्तिमान
रांची, 12 अक्टूबर 2025:
झारखंड के प्रख्यात पावरलिफ्टर सरदार इंद्रजीत सिंह ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक बार फिर राज्य और देश का नाम रोशन किया है। हांगकांग में आयोजित एशियाई बेंच प्रेस चैंपियनशिप में उन्होंने मास्टर्स पुरुष (70 वर्ष आयु वर्ग) में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक जीते और बेस्ट लिफ्टर घोषित किए गए।
इंद्रजीत सिंह ने इक्विप्ड श्रेणी में 125 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इससे एक दिन पहले उन्होंने अनइक्विप्ड श्रेणी में 105 किलोग्राम वजन उठाकर पहला स्वर्ण पदक जीता था।
लगातार दो स्वर्ण पदक जीतने के साथ इंद्रजीत सिंह को प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ लिफ्टर (Best Lifter) का खिताब भी प्रदान किया गया।
उनकी इस उपलब्धि पर झारखंड के खेल प्रेमियों और पावरलिफ्टिंग समुदाय ने गर्व व्यक्त किया ह
