खूंटी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

यूटिलिटी

खूंटी :  जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस समारोह उल्लास पूर्ण वातावरण में धूमधाम से मनाया गया. मुख्य समारोह जिला मुख्यालय के कचहरी मैदान में हुआ, जहां उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने ध्वजारोहण किया. साथ ही एसपी अमन कुमार के साथ उपायुक्त ने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली.

समारोह में सीआरपीएफ एक प्लाटून, जिला सशस्त्र पुलिस बल (पुरुष दल), जिला सशस्त्र पुलिस बल (महिला दल)एसआईआरबी-2 (पुरुष दल) एसआईआरबी-2 (महिला दल) सहित एनसीसी कैडेट और एसडीए उच्च विद्यालय, उर्सुलाइन कान्वेंट बालिका उच्च विद्यालय, लोयोला उच्च विद्यालय, डीएवी स्कूल और महात्मा नारायण दास ग्रोवर उच्च विद्यालय खूंटी की स्काउट गाइड द्वारा लोयला उच्च विद्यालय और डीएवी स्कूल खूंटी की बैंड पार्टी के साथ आकर्षक परेड कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई.

मौके पर अपने संबोधन में उपायुक्त लोकेश मिश्र ने लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि लंबे संघर्ष और हजारों स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान का ही परिणाम है कि आज हम स्वतंत्र भारत के नागरिक के रूप में खुली हवा में सांस ले रहे हैं. ऐसे में हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि हम सब मिलकर देश की उन्नति और प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान साझा करें.

इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके अतिरिक्त अन्य सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में भी राष्ट्रध्वज फहराया गया.

विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा किया ध्वजारोहण

खूंटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने खूंटी क्लब और शहर के प्रमुख नेताजी चौक में ध्वजारोहण और शहीदों को नमन किया. अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान, सीआरपीएफ 94 बटालियन में कमांडेंट, पुलिस कार्यालय और पुलिस केंद्र में एसपी अमन कुमार, एसडीपीओ कार्यालय में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार, सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी, भगत सिंह चौक में समाजसेवी महेंद्र भगत, कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा, झामुमो कार्यालय में जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने ध्वजारोहण किया. खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा ने अपने आवासीय कार्यालय में ध्वजारोहण किया.

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस की धूम

खूंटी जिले के ग्रामीण इलाकों में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. सभी प्रखंड कार्यालय, थाना, स्कूल, कॉलेज और सरकारी-गैर सरकारी संस्थानों में शान से ध्वजारोहण हुआ. तोरपा के विधायक कोचे मुंडा ने अपने पैतृक गांव ममरला स्थित सांस्कृतिक भवन में ध्वजारोहण किया. तोरपा थाना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ख्रिस्टोफर केेरकेट्टा, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख रोहित सुरीन, भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष पुरेंद्र मांझी ने ध्वजारोहण किया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विभिन्न जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *