कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, टॉपर्स को किया गया सम्मानित

यूटिलिटी

रांची : 78वें स्वतंत्रता दिवस पर कांके रोड स्थित कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में प्राचार्या डॉ. नीता पांडेय ने ध्वजारोहण किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन के चेयरमैन पंचम सिंह और आनंदमयी सिंह ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.

इससे पहले बच्चों ने गंगा प्रसाद मिश्र रचित ‘जय हे भारत भारती ‘गीत प्रस्तुत किया. बच्चों ने सामूहिक देशभक्ति नृत्य और अनुभव ने एकल गायन प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया. दसवीं और बारहवीं की सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं में विभिन्न संकायों के टॉपर्स और विषयवार शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया. कार्यक्रमों का संचालन क्षितिज कुमार,आशना रहमान और सौम्या ने किया.

कार्यक्रम के अंत के उप प्राचार्या प्रेमलता कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर काफी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और अभिभावक उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *