IND vs IRE: रोहित ब्रिगेड आज करेगी ‘मिशन वर्ल्ड कप’ का आगाज, इंडिया के सामने क्रिकेट वर्ल्ड की जायंट किलर

यूटिलिटी

साल 2022 और टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट. एक ओर खिताब जीत चुकी इंग्लैंड और दूसरी ओर क्रिकेट की दुनिया में पहचान बना रही आयरलैंड.

इंग्लैंड को 157 का आसान टारगेट चेज करना था. जोस बटलर जैसा बल्लेबाज सामने था और गेंद थी आयरलैंड के युवा तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल के हाथों में. दूसरी ही गेंद पर लिटिल ने फुल लेंथ गेंद फेंकी, जो बाहर की तरफ निकली. बटलर ने शॉट खेला और गेंद बल्ले से लगकर कीपर टकर के दस्तानों में चली गई. इंग्लैंड को पहला और बड़ा झटका लग चुका था.

लिटिल तीसरा ओवर लेकर आए. अब एलेक्स हेल्स सामने थे. लिटिल ने चौथी गेंद शॉर्ट फेंकी, हेल्स ने पुल करने की कोशिश की और शॉर्ट फाइन लेग पर कैच आउट हो गए. इंग्लैंड 3 ओवर में 14 रन पर 2 विकेट खो चुकी थी. ये टर्निंग पॉइंट था. बाद में बारिश आई और आयरलैंड ने DLS लागू होने के बाद इंग्लैंड जैसी चैंपियन को पटखनी दे दी.

इंग्लैंड ही नहीं, आयरलैंड 2 बार टी-20 वर्ल्ड कप जीत चुकी वेस्टइंडीज को भी हरा चुका है. बांग्लदेश की उम्मीदें भी तोड़ी हैं. इसी वजह से उसे क्रिकेट की दुनिया का जायंट किलर कहा जाता है.

आज टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित, कोहली और सूर्यकुमार इसी आयरलैंड का सामना करेंगे. टीम में जोशुआ लिटिल भी होंगे. मौका है टी-20 वर्ल्ड कप का और मैदान है अमेरिका का.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *