Summar Camp

महाराजा अग्रसेन भवन में समर कैंप का उद्घाटन,  बच्चों ने सीखे जूडो कराटे, डांस

राँची

रांची : अग्रवाल सभा, रांची के महिला समिति द्वारा आयोजित 19 वां समर कैंप का उद्घाटन अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ जाजोदिया ने दीप जलाकर किया एवं अन्य पदाधिकारियों ने गणेश जी की पूजा- अर्चना और अग्रसेन जी पर माल्यार्पण कर बच्चों को आशीर्वाद दिया.

अध्यक्ष पाटोदिया ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की

अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वरीय उपाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने बच्चों को अच्छे आचरण और अनुशासन की शपथ दिलवाई. उर्मिला पांड़िया ने गणेश वंदना और मदर्स डे पर गीत सिखाया.

राकेश तिर्की ने सिखाये जूडो कराटे

राकेश तिर्की ने जूडो कराटे की बेसिक जानकारी दी. नंदलाल दत्ता ने बच्चों को योगा करवाया. सुबोध कुमार और मनीष कमल ने चित्रकला की बारीकियों से परिचित करवाया. अजय कुमार गोस्वामी ने संगीत की शिक्षा दी. पाजेब के दीपक कुमार और जिज्ञासा ने नृत्य का प्रशिक्षण दिया. साबिर हुसैन जी ने मदर्स डे पर मां की तस्वीर का फोटो फ्रेम बनवाया.

कैंप में बच्चों के लिए नाश्ते की व्यवस्था

इस कैंप में क्लास 1 से 3 तक के 48 बच्चों ने और क्लास 4 से 10 तक के 53 बच्चों ने भाग लिया है. सुबह 8 बजे से शाम के 5 बजे तक समर कैंप में बच्चों को सुबह नाश्ते की व्यवस्था दोपहर के भोजन की व्यवस्था और शाम के नाश्ते की व्यवस्था की गयी है.

छिपी प्रतिभा को सामने लाना उद्देश्य : रूपा अग्रवाल

महिला समिति की संयोजिका रूपा अग्रवाल ने बताया कि समर कैंप का उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को सामने लाना है. 3 दिनों में हम किसी भी चीज में बच्चों को एक्सपर्ट नहीं कर सकते हैं लेकिन उनके अंदर रुचि जागृत कर सकते हैं. जिससे वे उन कलाओं को जीवन में उतार सकें और पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा दिखा सकें. यह समर कैंप 16 मई तक चलेगा.

उद्घाटन समारोह में रहे उपस्थित

इस उद्घाटन समारोह में सभा अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया, मंत्री मनोज चौधरी, प्रमोद अग्रवाल, सज्जन पाड़िया, अजय डीडवानिया, विजय खोवाल, अनिल अग्रवाल, संजय सर्राफ, नरेश बंका, रामाशंकर बगड़िया, सुरेश चौधरी, कौशल राजगढ़िया, विनोद टिबड़ेवाल, राजकुमार मित्तल, मनोज रुईया एवं कई अभिभावकगण उपस्थित हुए.

महिला समिति का रहा योगदान

समर कैंप के सफल आयोजन में महिला समिति की रीना सुरेका, मंजू केडिया, लक्ष्मी पाटोदिया, उर्मिला पाड़िया, प्रीति बंका, प्रीति पोद्दार, पूजा बगड़िया, प्रीति केडिया, सुषमा पोद्दार, बीना मोदी, जिज्ञासा नारसरिया, साक्षी केजरीवाल, बबीता नारसारिया, छाया अग्रवाल, विद्या अग्रवाल, सुनीता सरावगी, रेणु छापड़िया, सीमा टांटिया ने सक्रिय रूप से अपना योगदान दिया. उपरोक्त जानकारी अग्रवाल सभा के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *