Khel 1

प्रमंडलीय स्तरीय “ग्रामीण एवं स्वदेशी जनजाति खेल” प्रतियोगिता का शुभारंभ

खेल

रांची : पर्यटन कला संस्कृति एवं खेलकूद युवा कार्य विभाग एवं जिला प्रशासन रांची के तत्वावधान में दो दिवसीय प्रमंडलीय स्तरीय ग्रामीण एवं स्वदेशी जनजाति खेल का शुभारंभ हो गया. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सह निदेशक खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड के सुशांत गौरव रहे.

खेल निदेशक ने तीर- धनुष से निशाना साधा

तीरंदाजी स्पर्धा के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं पारम्परिक तीर- धनुष चलाकर निशाना साधा मुख्य टारगेट पर दस अंक अर्जित किए. इस अवसर पर साझा के उपनिदेशक राज किशोर खाखा  उपनिदेशक खेल मनीष कुमार एवं साईं सैग रांची के प्रभारी विनोद कुमार उपस्थित होकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया.

खिलाड़ी को हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी

मुख्य अतिथि सह निदेशक खेल सुशांत गौरव ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड के किसी भी खेल के खिलाड़ी को किसी भी तरह की समस्या खेल से संबंधित है, उनको हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी आप अपना फोकस ईमानदारी पूर्वक खेल में लगायें.

स्वागत जिला खेल पदाधिकारी व संचालन अजय झा ने किया

आंगन्तुकों का स्वागत एवं स्वागत भाषण जिला खेल पदाधिकारी, रांची शिवेंद्र कुमार ने किया. जबकि मंच का संचालन वरिष्ठ खो-खो प्रशिक्षक अजय झा ने किया. पूरे प्रतियोगिता का संचालन फुटबॉल प्रशिक्षक शाहिद अंसारी ने किया.

प्रतियोगिता में निर्णायक रहे

पूरे प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में प्रशिक्षक राजू साहु, हरीश कुमार,तपन राउत, गोपाल तिर्की, अनमोल तिर्की, सुनील महली, करण कर्मकार, काली कुमार, हसन अंसारी, अनीता तिर्की, सुशांति मिंज ने अहम भूमिका निभाई. इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में मुकेश कुमार एवं बिरसि मुण्डु का पूर्ण सहयोग रहा.

इस प्रतियोगिता में पूरे प्रमंडल से रांची, खूंटी, लोहरदगा, सिमडेगा, गुमला जिले के बालक -बालिका खिलाड़ी भाग लिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *