रांची : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जलडेगा प्रखंड के लोंबोई हाई स्कूल मैदान में द्वितीय स्वतंत्रता दिवस पुरुष हॉकी प्रतियोगिता लोंबोई 2823 का आज हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी और लोंबाई पंचायत की मुखिया शिशिर डांग एवं अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का उद्घाटन किया.
मेयोमदेगा और बोंडोजरा के बीच उद्घाटन मैच
उद्घाटन मैच मेयोमदेगा और बोंडोजरा के बीच खेला गया. जिसमे बोंडोजरा की टीम 1-0 से अपना मैच जीतकर द्वितीय राउंड में प्रवेश किया.
चार ग्रुप का अलग- अलग मैच कराया जाएगा
प्रतियोगिता में चार ग्रुप का अलग अलग मैच कराया जाएगा और चारों ग्रुप का अलग अलग पुरुस्कार दिया जाएगा. ग्रुप A में कुल 16 टीमों को भागीदारी दी जारी दी जाएगी जिसमें से पहला स्थान प्राप्त करने वाले को 15000, दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले को 8000 एवं और अन्य दो टीमों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा.
आयोजन को सफल बनाया
आयोजन को सफल बनाने में ब्रदर्स कल्ब लोंबोई के संजय डांग, संदीप टोपनो, प्रदीप किड़ो, दिलीप टोपनो, प्रियरंजन होरो, मसीह टोपनो, अजय कांडुलना, सुरेश होरो, जुसाफ लुगुन, निरलेन टोपनो, ज्वाकिम टोपनो, प्रफुल टोपनो, आशा बा इत्यादि की प्रमुख भूमिका है.