इमा प्रेस क्लब कराटे शाखा का उद्घाटन 6 को

राँची

रांची : इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी इमा एवं प्रेस क्लब रांची के संयुक्त तत्वावधान में 6 अगस्त को प्रेस क्लब सभागार में इमा कराटे प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन सुबह 11 बजे किया जाएगा.  प्रशिक्षण केंद्र का विधिवत उद्घाटन प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय मिश्र के द्वारा किया जाएगा. इस अवसर पर प्रेस क्लब के अन्य पदाधिकारी गण, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी, अभिभावक गण एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे.

इन क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण लेने में सुविधा

इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तकनीकी निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 6 अगस्त से प्रेस क्लब में इमा की नई शाखा का उद्घाटन किया जा रहा है, जिससे मोराबादी, करम टोली, काँके, बरियातु, रेडियम रोड अन्य जगह के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण लेने में सुविधा होगी इनके लिए प्रशिक्षण केंद्र काफी नजदीक होगा.

हर आयु वर्ग के लोग प्रशिक्षण ले सकते हैं

इस शाखा में हर एक आयु वर्ग के लोग प्रशिक्षण ले सकते हैं चाहे वह बच्चे हो, लड़के- लड़कियां हो, महिला पुरुष सभी के लिए प्रशिक्षक उपलब्ध रहेंगे. इस शाखा में नामांकन संबंधित अधिक जानकारी के लिए 9835165518 पर संपर्क किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *