Ranchi : इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) के तत्वाधान में फर्स्टक्राई इंटेलिटॉट्स प्रीस्कूल अशोक नगर रोड नंबर 5 में इमा अशोक नगर कराटे शाखा का उद्घाटन किया जाएगा 8 अक्टूबर को इस शाखा का विधिवत उद्घाटन सुबह 10 :30 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उपमहापौर अजय नाथ शहदेव एवं इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तकनीकी निदेशक सह नेशनल कोच सिहान सुनील किस्पोट्टा के द्वारा किया जायेगा .
इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के अध्यक्ष संसाइ अनिल किस्पोट्टा
इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के अध्यक्ष संसाइ अनिल किस्पोट्टा ने बताया कि अशोकनगर से 3 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले खिलाड़ियों के लिए या सेंटर का उद्घाटन किया जा रहा है इस शाखा में खिलाड़ी आसानी से आकर अपना प्रशिक्षण कर सकेंगे इस शाखा में सोमवार और बृहस्पतिवार को शाम 4:30 बजे से 6:00 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा . उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रशिक्षण केंद्र में हर उम्र के लड़के लड़कियां व महिला एवं पुरुष अपना नामांकन करा सकते हैं पहले आने वाले 20 लोगों का निशुल्क नामांकन लिया जाएगा . नामांकन के लिए 9835165518 पर संपर्क किया जा सकता है.