ima

अशोकनगर में इमा कराटे केंद्र का 8 अक्टूबर को उद्घाटन

खेल

रांची : इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी इमा के तत्वाधान में अशोक नगर रोड नंबर 5 में इमा अशोक नगर कराटे शाखा का उद्घाटन किया जा रहा है 8 अक्टूबर को इस शाखा का विधिवत उद्घाटन सुबह 10 :30 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उपमहापौर अजय नाथ शहदेव के द्वारा किया जायेगा .

इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तकनीकी निदेशक सह नेशनल कोच सिहान सुनील किस्पोट्टा ने बतलाया कि अशोकनगर से संत जोसेफ क्लब की दूरी 5 किलोमीटर से भी ज्यादा है जिसमें लोगो को जाने और आने में काफी असुविधा हो रही है इसे देखते हुए अशोकनगर में नई शाखा का उद्घाटन किया जा रहा है जिसमें खिलाड़ी आसानी से आकर अपना प्रशिक्षण कर सकेंगे.

इस शाखा में सोमवार और बृहस्पतिवार को शाम 4:30 बजे से 6:00 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा . उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रशिक्षण केंद्र में हर उम्र के लड़के लड़कियां व महिला एवं पुरुष अपना नामांकन करा सकते हैं पहले आने वाले 20 लोगों का निशुल्क नामांकन लिया जाएगा . नामांकन के लिए 9835165518  पर संपर्क किया जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *