पश्चिम सिंहभूम : जिले के टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत जामडीह-कोचड़ा के बीच सड़क मार्ग पर शुक्रवार सुबह बस ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया.
दोनों मृतकों की पहचान शुभम कुमार गुप्ता और रौशन गोप के रूप में की गयी है. मृतकों के जेब से मिले पहचान पत्र के मुताबिक दोनों चाईबासा निमडीह के रहने वाले थे. सूचना पर टोंटो थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार, जगन्नाथपुर होते हुए चाईबासा की ओर जा रही बस ने बाइक को सामने से रौंद दिया. बाइक सवार दोनों युवक चाईबासा से जगन्नाथपुर की ओर जा रहे थे. दोनों युवक जिओ टावर लगाने का काम करते थे. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है.