
रांची : रांची के मोरहाबादी मैदान में 28 नवंबर को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर शहरी क्षेत्र के यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया गया है. इस संबंध मे ट्रैफिक एसपी ने बुधवार को आदेश जारी कर दिया है.
इन वाहनों का शहर में प्रवेश और परिचालन प्रतिबंधित
बड़े वाहनों का नोइन्ट्री का समय प्रातः 08:00 बजे से 10:00 बजे रात तक रहेगा.
28 नवंबर को समय 11:00 बजे पूर्वाह्न से रात 08:00 अपराह्न तक शहर में छोटेबड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा.
28 नवंबर को पूर्वाह्न 12:00 बजे से संध्या 08:00 बजे तक रांची शहर में ईरिक्शा का परिचालन पूर्ण रूप से बंद रहेगा.
कार्यक्रम में भाग लेने वाली बड़ी वाहनों को छोड़कर शेष बड़े वाहन विभिन्न मार्गों के सामने अंकित स्थान तक ही आ सकेंगे.
कांके से रांची वाया बोडेया बोडेया.
चाईबासाखूंटी से रांची बिरसा चौक.
गुमला सिमडेगा से रांची (वाया अरगोड़ा)कटहल मोड़.
पलामू लोहरदगा से रांची पण्डरा तथा कटहल मोड़.
गुमलासिमडेगा से रांची आईटीआई बस पड़ाव .
जमशेदपुर से रांची दुर्गा सोरेन चौक, नामकुम .
जमशेदपुर से रांची (वाया सदाबहार चौक)कुसई/घाघरा.
कांके पतरातु से रांचीकांके रिंग रोड़.
बुटी मोड़ से रांची वाया बरियातु बुटी मोड़.
सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश और परिचालन रहेगा वर्जित
28 नवंबर को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 08:00 बजे तक बुटीमोड़ चौक से रिम्स चौक, रिम्स चौक से करमटोली चौक, करमटोली चौक से एसएसपी आवास चौक, एसएसपी आवास चौक से रणधीर वर्मा चौक और जेल चौक से करमटोली चौक एवं करमटोली चौक से टीआरआई मोड़ तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा (कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहन/आकस्मिक वाहनों को छोड़कर).
वैसे मार्ग जहां पर ऑटो ईरिक्शा का परिचालन और प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा.
28 नवंबर को समय 11:00 बजे पूर्वाहन से रात्रि 08:00 बजे तक अरगोडा चौक, सहजानंद चौक, न्यूमार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक, राम मंदिर (कांके रोड़), चांदनी चौक (कांके) के बीच ऑटो, ईरिक्शा का प्रवेश एवं परिचालन बंद रहेगा.
28 नवंबर को पूर्वाह्न 11:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक बोड़ेया रिंग रोड़ से मोरहाबादी मैदान की ओर वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा.
28 नवंबर को पूर्वाह्न 11:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक कांके राम मंदिर चौक से सिद्धकान्हू मोड़ से एटीआई तक वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा.
28 नवंबर को पूर्वाह्न 11:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक सिद्धकान्हू मोड़ से श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय,रांची मोड़ तक सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश एवं परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा.
पार्किंग के लिए अलग व्यवस्था
शपथ ग्रहण समरोह के लिए वीवीआईपी और वीआईपी वाहन की पार्किंग के लिए अलग व्यवस्था की गयी है. इसके लिए पास बनाये गये हैं. लाल पासयुक्त वाहन रणधीर वर्मा चौक एसएसपी आवास चौकडीसी आवास चौक से सीधे बांये ओर से कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. उनके वाहन मंच के पीछे पार्क होंगे.
हरा पासयुक्त वाहन रणधीर वर्मा चौक करमटोली चौक एसएसपी आवास चौक डीसी आवास चौक से बांये मुड़कर राजकीय अतिथिशाला मोड़ से दांये मुड़कर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे, इनका पार्किंग ऑक्सीजन पार्क के विपरित.
नीला पासयुक्त वाहन रणधीर वर्मा चौक करमटोली चौक एसएसपी आवास चौक डीसी आवास चौक से सीधा दाहिने ओर से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. इनका पार्किंग बापू वाटिका और सैनिक मैदान होगा.
पीला पासयुक्त वाहन रणधीर वर्मा चौक एसएसपी आवास करमटोली चौक मोरहाबादी टीआरआई रोड से होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. इसका पार्किंग मोरहाबादी स्थित फुटबॉल मैदान तथा सड़क के किनारे खाली स्थान.