रांची : झारखंंड के 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होना है. पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को और दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को होगा. 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे आयेंगे. झारखंड में दूसरे चरण में 38 विधानसभा सीटों पर मतदान होने हैं. दूसरे चरण में कुल 634 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. 30 अक्टूबर को स्क्रूटनी के बाद 560 प्रत्याशी बचे. वहीं एक नवंबर को नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन 32 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया. इसके बाद अब चुनावी मैदान में कुल 528 प्रत्याशी हैं, जिनके बीच 20 नवंबर को कड़ा मुकाबला होगा. उल्लेखनीय है कि 2019 के विधानसभा चुनाव में इन 38 विधानसभा से 583 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था.
किस विधानसभा से कितने प्रत्याशी
धनबाद से 18,झरिया से 11, टुंडी से 20, बाघमारा से 13,सिल्ली से 15, खिजरी से 20,
राजमहल से 14,बोरियो से 15, बरहेट से 9, लिट्टीपाड़ा से 9, पाकुड़ से 16, महेशपुर से 15
शिकारीपाड़ा से 11, नाला से 17, जामताड़ा से 13
दुमका से 13, जामा से 18, जरमुंडी से 17,मधुपुर से 15, सारठ से 17, देवघर से 7, पौड़ेयाहाट से 13, गोड्डा से 15, महगामा से 10, रामगढ़ से 17, मांडू से 18, धनवार से 24, बगोदर से 13,
जमुआ से 8, गांडेय से 15, गिरिडीह से 14,
डुमरी से 12, गोमिया से 12, बेरमो से 14, बोकारो से 14, चंदनकियारी से 8 ,सिंदरी से 9,निरसा से 9