राष्ट्रीय मिनी तलवारबाजी प्रतियोगिता में झारखंड के सरस गाड़ी ने दिलाया राज्य को ब्रॉन्ज मेडल
पुणे (महाराष्ट्र), 7 जुलाई – महाराष्ट्र के पुणे में 5 से 7 जुलाई तक आयोजित हुई राष्ट्रीय मिनी तलवारबाजी प्रतियोगिता में झारखंड के सरस गाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल (कांस्य पदक) अपने नाम किया। यह उपलब्धि झारखंड के लिए गर्व का विषय बनी हुई है।
सरस गाड़ी की इस सफलता पर झारखंड तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष अर्चित आनंद, महासचिव जयकुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष कर्मवीर उरांव, तथा खेलप्रेमी संजय मोहन ठाकुर, कुलवंत सिंह, राकेश कुमार मिश्रा, और प्रेम रवि ने सरस को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रतियोगिता में देशभर के कई राज्यों के युवा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जहाँ सरस ने कठिन मुकाबलों में बेहतरीन फुर्ती और तकनीक का प्रदर्शन कर कांस्य पदक अर्जित किया।
झारखंड तलवारबाजी संघ ने इसे राज्य के लिए एक प्रेरणादायक उपलब्धि बताया और आगामी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी को लेकर उत्साह जताया।
