राँची : हॉकी इंडिया और हॉकी झारखंड के निर्देशानुसार हॉकी सिमडेगा एवं Cini के संयुक्त तत्वाधान में जिला प्रशासन सिमडेगा, सिमडेगा पुलिस और जय टेंट के सहयोग से 07 से 10 मार्च 2024 तक एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम सिमडेगा में आयोजित 4th हॉकी सिमडेगा सब जूनियर महिला जिला चैंपियनशिप 2023 में आज तीसरे दिन पांच मैच खेले गए. जिसमे डे बोर्डिंग बालिका हॉकी प्रशिक्षण केंद्र लोमबोई ने जयंती उच्च विद्यालय गंगू टोली को 3-1 से, STC लचड़ागढ़ ने डे बोर्डिंग बालिका हॉकी प्रशिक्षण केंद्र बारवाडीह को 5-0 से, संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय टैंसर ने आर सी प्राथमिक विद्यालय कोचेडेगा को 4-0 से पराजित की.
कल होगा सेमीफाइनल और फाइनल मैच
आरसी उत्क्रमित मध्य विद्यालय करंगागुड़ी और नरपति उच्च विद्यालय समसेरा की बीच खेले गए मैच 1-1गोल बराबरी रहा उसी तरह cini ग्रास रूट और कुरडेग के बीच खेले गए मैच भी एक एक गोल की बराबरी पर रहा. सभी लीग मैच की समाप्ति के बाद STC सी सिमडेगा, STC लचड़ागढ़, आर सी उत्क्रमित मध्य विद्यालय करंगागुड़ी और संत बालिका विद्यालय टैंसर की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाई,कल प्रातः 08 बजे से सेमीफाइनल होगा एवं दोपहर 2: 30 बजे से फाइनल होगा. आज के मैच में रेशमा कुमारी गंगू टोली, पुष्पा मांझी लचड़ागढ़, आभा कांडूलना cini, अमीषा एक्का करगागुड़ी और पूजा बड़ाइक तैसेर को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ दि मैच का पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया. इससे पूर्व आज के मैच को Cini के विनीत लकड़ा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त मैच प्रारंभ कराया.
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में इनकी रही भूमिका
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी, सुनील तिर्की, पंखरासियूस टोप्पो, कमलेश्वर मांझी, बसंत बा, संजय डांग, जोहन होरो, रूबेन लुगुन, कुनूल भेंगरा, सिमटा मिंज, करिश्मा परवार, शुशिला कुजूर, कोच प्रतिमा बरवा, अनु राहुल मिंज, सदर अस्पताल सिमडेगा स्वास्थ्य कर्मी,मनसुख जोजो इत्यादि की प्रमुख भूमिका रही.