
Ranchi : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते रात 4 वर्षीय एक नाबालिग को ह’वस का शिकार बनाया है. आरोपी स्वर्ण जयंती नगर का रहने वाला है. घटना के बाद से आरोपी घर छोड़कर फरार है. देर रात पीड़िता का बयान महिला थाना प्रभारी ने लिया है. इस मामले में आरोपी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.
घटना के समय नाबालिग की मां बना रही थी खाना
पुलिस के अनुसार शनिवार की रात करीब 8 बजे नाबालिग की मां घर मे खाना बना रही थी. बच्ची खेलने में मस्त थी. इसी दौरान आरोपी नाबालिग बच्ची को बहला फुसला कर अपने कमरे में ले गया और उसे हवस का शिकार बनाया. घटना के बाद नाबालिग रोते हुए मां के पास पहुंची तो मामले की जानकारी परिजनों को हुई. इसके बाद परिजनों ने आरोपी की पिटाई भी की. लेकिन पुलिस के पास पहुंचने से पहले आरोपी भाग चुका था.
बिहार में मिला है आरोपी का मोबाइल लोकेशन
पुलिस को मामले की जानकारी बीते रात मिल गई थी. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भाग चुका था. फिर पुलिस ने मोबाइल का लोकेशन निकाला तो उसका लोकेशन बिहार का मिला है. जिसके बाद पुलिस की एक टीम आरोपी को पकड़ने के लिए बिहार रवाना हो चुकी है.