कटिहार : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कटिहार के डुमरिया में एनडीए प्रत्याशी दुलालचंद गोस्वामी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. नीतीश कुमार ने अपने भाषण में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर जमकर जुबानी तीर चलाया. उन्होंने परिवारवाद को लेकर कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में लालू यादव जब मुख्यमंत्री पद से हटे तो उन्होंने अपनी पत्नी (राबड़ी देवी) को मुख्यमंत्री बना दिया, दो बेटा को मंत्री और अब दो बेटी को भी लोकसभा चुनाव लड़ा रहे हैं.
लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि भला इतना बच्चा कोई पैदा करता है क्या?
उन्होंने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि भला इतना बच्चा कोई पैदा करता है क्या? मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले बिहार में जंगलराज कायम था. जब बिहार में एनडीए की सरकार बनी तो जंगलराज का खात्मा हुआ. अब यहां सात निश्चय कार्यक्रम के तहत शिक्षा, सड़क, अस्पताल, आवास सहीत सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है. मुख्यमंत्री ने राजद पर मुसलमानों के साथ छल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एनडीए के शासन काल में बिना कोई भेदभाव के उन्होंने समाज के हर तबके के लिए काम किया.