धनबाद : जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष चौक के समीप सड़क पार कर रहे शख्स को पहले एक कार ने टक्कर मारा, फिर उसे एक ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
मृतक की पहचान तोपचांची थाना क्षेत्र के रंगरीटांड के बुच्चाकुल्हि निवासी पुनु महतो (45) के रूप में हुई है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा और फुट ओवरब्रिज की मांग को लेकर सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया. देखते ही देखते जीटी रोड पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.
सूचना तोपचांची और हरिहर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. तोपचांची सीओ डॉ संजय कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझाने में प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. सीओ डॉ संजय कुमार सिंह ने निजी स्तर से अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक मदद करने का आश्वासन दिया. तब जाकर लोग शांत हुए. करीब तीन घंटे बाद सड़क पर यातायात सामान्य हो पाया. इस दौरान वाराणसी एवं धनबाद दिशा की ओर जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.