रांची: झारखंड में चुनावी सरगर्मी के बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हार की हताशा में झामुमो-कांग्रेस गठबंधन एनडीए प्रत्याशियों पर जानलेवा हमले करा रहा है. उन्होंने यह बयान एनडीए प्रत्याशी अजहर इस्लाम पर हुए बम हमले के बाद दिया.
सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में मरांडी ने लिखा, “पाकुड़ विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी अजहर इस्लाम पर बम से किया गया जानलेवा हमला विपक्ष की बौखलाहट का परिणाम है. स्वस्थ लोकतंत्र में ऐसे हमलों की कोई जगह नहीं है. धनबल और हिंसा के सहारे चुनाव प्रभावित करने की कोशिश करने वालों को जनता करारा जवाब देगी.” उन्होंने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए चुनाव आयोग से इस मामले का संज्ञान लेने और हमले में शामिल आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की.