हजारीबाग : हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र की विजय संकल्प सभा एवं कार्यकर्ता सम्मान कार्यक्रम में शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते हुए मरांडी ने कहा कि भाजपा की पूंजी कार्यकर्ता ही हैं. पार्टी के नेता तो मंच, माला माइक से जुड़े रहते हैं लेकिन एक सामान्य कार्यकर्ता चुपचाप पार्टी के लिए असाधारण कार्य करता है.
मरांडी ने कहा कि जमीनी लड़ाई बूथ का साधारण कार्यकर्ता ही लड़ता है. चाहे पन्ना प्रमुख हो या बूथ की समिति, सभी अभिनंदन के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि कदम-कदम पर जनता के सवालों का जवाब कार्यकर्ता ही देता है. घर-घर संपर्क कार्यकर्ता ही करता है. इसलिए कार्यकर्ताओं को सम्मान देना पार्टी का धर्म है.
मरांडी ने कहा कि तीसरी बार मोदी सरकार यह कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का फल है, जिसे कांग्रेस झामुमो सहित इंडी एलायंस के लोग पचा नहीं पा रहे. उन्होंने कहा कि केवल केंद्र में मोदी सरकार ही नहीं बनाई, बल्कि कई प्रदेशों में एनडीए की सरकारें बनी. झारखंड में भी एनडीए को 81 लाख वोट मिले. नौ सीटों पर विजय मिली जबकि इंडी गठबंधन 66 लाख वोट के साथ पांच सीटों पर सिमट गया. राज्य की 52 विधानसभा सीटों पर एनडीए की जीत हुई है. राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्रों में इंडी ठगबंधन को जीत नहीं दिला सके.
मरांडी कहा कि राज्य के बिगड़े हालात में जनता आशा भरी निगाहों से भाजपा और एनडीए की ओर देख रही. हमें जनता की भावनाओं को आवाज देनी है. जनता ठगबंधन सरकार के झूठ, वादा खिलाफी से ऊब चुकी है. उन्होंने कहा कि आज हम सब विजय संकल्प सभा के माध्यम से भ्रष्ट हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने और मजबूत डबल इंजन सरकार बनाने का संकल्प लें.