इमरान खान लाहौर स्थित घर पहुंचे, जोरदार स्वागत, पुलिस पर रोकने का आरोप जड़ा

विदेश

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तारी के बाद कानूनी राहत पाकर अपने लाहौर स्थित आवास पहुंच गए हैं. उन्होंने पुलिस पर जबरन रोकने का आरोप जड़ा है. कहा कि उन्हें लाहौर न जाने देने के लिए हरसंभव प्रयास किये गये.

सुप्रीम कोर्ट ने फौरी तौर पर रिहा करने का आदेश दिया था

इमरान खान को गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने फौरी तौर पर रिहा करने के आदेश दिया. शुक्रवार को हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत प्रदान की. इस राहत के बाद इमरान शनिवार सुबह लाहौर के जमान पार्क स्थित अपने आवास पहुंचे. इस्लामाबाद से लाहौर तक जगह- जगह उनका स्वागत किया गया.

सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर अदालत परिसर में रखा गया था

घर पहुंचे खान ने कहा कि इस्लामाबाद पुलिस ने उन्हें लाहौर न जाने देने के हर संभव प्रयास किए. दरअसल, जमानत दिए जाने के बावजूद सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर खान को अदालत परिसर में रखा गया था. इमरान ने कहा कि वह जबरन हिरासत में लेने की घटना के बारे में पूरे देश को बताएंगे.

इमरान की बहनों ने किया स्वागत, सेहत पूछे 

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यकर्ताओं ने इमरान खान का घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया. स्वागत करने वालों में इमरान की बहनों के अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हैं. सभी ने उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली.

इमरान ने एक वीडियो संदेश में कहा- पुलिस महानिरीक्षक ने तीन घंटे तक बाहर नहीं निकलने दिया

बाद में इमरान ने एक वीडियो संदेश में कहा कि इस्लामाबाद के पुलिस महानिरीक्षक अकबर नासिर ने उन्हें इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में रखने की पूरी कोशिश की. उन्होंने मुझे तीन घंटे तक बाहर नहीं निकलने दिया. ये तीन घंटे बेहद खतरनाक रहे. इमरान के मुताबिक उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक से कहा कि वह पूरे पाकिस्तान को बता देंगे कि उनका अपहरण किया जा रहा है. इसके बाद उन्हें वहां से जाने दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *