Ranchi : आज दिनांक 20 अक्टूबर 2024 को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर धुर्वा में झारखंड राइफल एसोसिएशन के वार्षिक आमसभा का आयोजन, श्री अखिलेश्वर नाथ मिश्र (उपाध्यक्ष) की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.
बैठक के महत्वपूर्ण निर्णय इस प्रकार से लिए गए हैं
1).CSR के लिए निबंधन कराना है.
2). किसी भी आवश्यक कार्य हेतु निर्णय के लिए एक कोर कमेटी का गठन किया गया जिसके निम्नलिखित सदस्य रहेंगे.
1.श्री अखिलेश्वर नाथ मिश्रा
2. डॉ. उमाशंकर शर्मा
3.श्री सकलदेव प्रसाद चौरसिया.
4. श्री प्रमोद कुमार सिंह
5. संजय मोहन ठाकुर
3).विद्यालय में 11 नवंबर से प्रशिक्षण प्रारंभ करना है .
4. 20 मई से 10 जून के बीच एक सप्ताह का प्रशिक्षण शिविर लगाने का निर्णय लिया गया 5. लातेहार, पलामू देवघर दुमका गोड्डा लोहरदगा गुमला आदि जिलों में प्रशिक्षण शिविर लगाने का निर्णय लिया गया
6. वित्तीय वर्ष 2023 -24 का अंकेक्षण प्रतिवेदन पर चर्चा एवं इसे ध्वनि मत से पारित किया गया, अंत में अध्यक्षीय उद् बोधन के साथ बैठक की समाप्ति की गई.
इस बैठक में निम्नलिखित सदस्य उपस्थित रहे. श्री सकलदेव प्रसाद चौरसिया, डॉ. उमाशंकर शर्मा, रोशन कुमार, प्रमोद कुमार सिंह विजय शंकर श्री सुनील पांडे श्री रंजीत कुमार श्री ललन कुमार श्री धनंजय तिवारी.श्री आशुतोष श्री रितेश झा रानु कुमार झा, मृणाल आनंद, ओँकार झा एवं अन्य मौजूद थे.