रांची : इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) के तत्वावधान में रांची प्रेस क्लब में आयोजित एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर सह ग्रेडिंग संपन्न हुआ. रांची के विभिन्न स्कूलों एवं क्लबो से लगभग 182 खिलाड़ी शामिल हुए.
आत्मरक्षा के गुरु से अवगत हुए कराटे खिलाड़ी
सभी खिलाड़ियों को इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के तकनीकी निदेशक एवं नेशनल कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा ने आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जिसमें महिलाओं को विशेष रूप से रोजाना इस्तेमाल में लाए जा रहे वस्तुएं हेयर क्लिप हेयर स्टिक हेयर पिन आदि को हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की तकनीक सिखलाई गई ताकि विपरीत परिस्थिति में वह अपनी सुरक्षा स्वयं कर सके.इसके अलावा आगामी प्रतियोगिताओं को देखते हुए खिलाड़ियों को काता व एडवांस कुमिते (फाइट) का प्रशिक्षण भी दिया गया.प्रशिक्षण के साथ कराटे खिलाड़ियों का बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट भी हुआ जिसमें व्हाइट बेल्ट से लेकर ब्लैक बेल्ट तक के खिलाड़ियों ने भाग लिया.
शिहान सुनील किस्पोट्टा ने प्रशिक्षण शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आने वाले राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताएं बतलाया. इन्होंने यह भी कहा कि ग्रेडिंग में सफल रहे खिलाड़ियों की घोषणा तीन मई को की जाएगी.
प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में इनका रहा महत्वपूर्ण योगदान
प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के अध्यक्ष अनिल किस्पोट्टा, राकेश तिर्की, रवि कुमार सिंह, स्वस्तिका तरफदार, उमाशंकर महतो, ऐनी कोंगरी आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.