Ranchi : इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के तत्वाधान में बहु बाजार बसर टोली स्थित इमा कराटे स्टूडियो में खिलाड़ियों के द्वारा शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) के तकनीकी निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा एवं अध्यक्ष संसाइ अनिल किस्पोट्टा ने संयुक्त रूप से केक काटकर इस कार्यक्रम का विधिवत शुरूआत किया. खिलाड़ियों ने सम्मान स्वरूप पुरस्कार प्रशिक्षकों को दिए.
शिहान सुनील किस्पोट्टा ने शिक्षक दिवस के महत्व को बताया. सुनिधि एंजेल एक्का, ऋत्षिका अन्वी, आरोहीभूमि कच्छप, शाइनी शिमोना टोप्पो, एरोन शीतल खलखो, अभिज्ञान हंस, भार्गव हंस आदि खिलाड़ियों के द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. इस अवसर पर राकेश तिर्की, पीटर कच्छप, उमा शंकर महतो, दीपा विनीता लिंडा, प्रियंका हेमब्रॉम आदि उपस्थित थे.