IMA 1

प्रेस क्लब में इमा कराटे की शाखा खुली, 20 अगस्त से नियमित प्रशिक्षण

खेल राँची

रांची : इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी इमा एवं रांची प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में इमा कराटे केंद्र का उद्घाटन प्रेस क्लब के सभागार में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय मिश्र, विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष पिंटू दुबे एवं सदस्य परवेज कुरैशी उपस्थित थे.

सुनील किस्पोट्टा व अन्य ने किया उद्घाटन

कार्यक्रम का उद्घाटन इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) के तकनीकी निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मोहिनी रितिका टोप्पो एवं नन्हे कराटे खिलाड़ियों के द्वारा दीप जलाकर  कर किया गया.  

6 वर्षीय एरिक ने 3 खिलाड़ियों को धूल चटायी

उद्घाटन से पूर्व कराटे खिलाड़ियों ने आत्मरक्षा के विभिन्न तकनीकों का प्रदर्शन किया. आदित्य ने काता का प्रदर्शन किया, वहीं 6 वर्षीय एरिक ने 3 खिलाड़ियों को फाइट में धूल चटा कर लोगों की वाहवाही लूटी.  कुमारी मीनाक्षी ने बसाई दाई काता का प्रदर्शन किया, ब्लैक बेल्ट राकेश तिर्की ने ब्लैक बेल्ट खाता का प्रदर्शन किया. वहीं आरती टोप्पो ने विभिन्न प्रकार से आत्मरक्षा के तकनीकों का प्रदर्शन कर लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया.

खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना प्रेस क्लब के मुख्य उद्देश्यों में : संजय मिश्र

मुख्य अतिथि संजय मिश्र ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रेस क्लब के मुख्य उद्देश्यों में खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना भी है, ताकि खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश एवं राज्य का नाम रोशन कर सके. मुख्य अतिथि संजय मिश्र ने इमा के तकनीकी निदेशक सिहान सुनील किस्पोट्टा को शॉल ओढ़कर सम्मानित भी किया.

सुनील किस्पोट्टा ने कहा-  इमा खिलाड़ियों के लिए प्रयासरत

इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तकनीकी निदेशक सिहान सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि इमा राज्य के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए प्रयासरत है, कई खिलाड़ियों को 2023 में भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

इसी उद्देश्य से प्रेस क्लब में केंद्र का उद्घाटन

इसी उद्देश्य से प्रेस क्लब में इमा कराटे केंद्र का उद्घाटन किया गया है. इस केंद्र में रविवार को सुबह 8:30 बजे से एवं सोमवार और मंगलवार को शाम 4:30 बजे से प्रशिक्षण दिया जाएगा. यहाँ नियमित प्रशिक्षण 20 अगस्त से शुरू होगा.

स्वतंत्रता दिवस पर 20 लोगों का नि:शुल्क नामांकन

उन्होंने यह भी कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पहले आने वाले 20 लोगों का नि:शुल्क नामांकन लिया जाएगा.  इसकी अधिक जानकारी 9835165518 पर ली जा सकती है.

आज के इस कार्यक्रम में इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के अध्यक्ष सेंसाइ अनिल किस्पोट्टा, इंद्रजीत कुमार घोष, प्रकृत कुमार सिंह, रवि कुमार सिंह, स्वस्तिका तरफदार, देवंती कुमारी, अमरेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *