![](https://www.jagranimages.com/images/newimg/30122022/30_12_2022-sharab_new_23277233.jpg)
लातेहार : जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में लातेहार पुलिस ने गुरुवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाकर लगभग 50 लाख रुपये कीमत का अवैध शराब बरामद किया. बरामद शराब राजस्थान के नंबर वाले ट्रक में हरियाणा से रांची भेजा जा रहा था. इसी बीच लातेहार एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने इसे जप्त कर लिया. पुलिस ने मामले में दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है,जिनमें काना राम और किशना राम शामिल हैं. दोनों राजस्थान के रहने वाले हैं.
गुरुवार को प्रेस वार्ता करते हुए एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में भारी मात्रा में अवैध शराब रांची की ओर जा रहा है. सूचना मिलने के बाद चंदवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस टीम ने एक ट्रक को देखा और जांच की तो ट्रक में पशु का चारा लोड था. लेकिन जब पुलिस ने पशु चारा को हटाकर देखा तो ट्रक में भारी मात्रा में अवैध शराब लोड था. इसके बाद पुलिस ने ट्रक पर सवार दोनों तस्करों को हिरासत में ले लिया. पूरी ट्रक की तलाशी लेने के बाद ट्रक से 947 पेटी अवैध शराब बरामद हुई ,जिसकी कीमत 50 लाख रुपये से अधिक का बताया गया.
एसपी ने कहा कि पुलिस अवैध शराब के सिंडिकेट में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी आगे की कार्रवाई कर रही है.