रांची में अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, देसी कट्टा बरामद
रांची, 26 जुलाई । राजधानी रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र में अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद कैफ उर्फ सोनू, निवासी साहेर, नगड़ी के रूप में हुई है। उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है।
DIG सह रांची पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा को बीती रात सूचना मिली थी कि प्रेम नगर चौक, नगड़ी थाना क्षेत्र में कुछ लोग अवैध हथियारों के सौदे के लिए जुटे हैं। सूचना के आधार पर SSP के निर्देश पर DSP मुख्यालय-2 की निगरानी में एक टीम गठित की गई और बताए गए स्थान पर छापेमारी की गई।
पुलिस को देखते ही एक युवक भागने लगा, जिसे पीछा कर दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा बरामद किया गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद कैफ उर्फ सोनू का पूर्व से आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके खिलाफ नगड़ी थाना सहित अन्य थानों में भी कई मामलों की जांच चल रही है।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी हथियार कहां से लाया और इसे किन लोगों को बेचने की योजना थी।
