Home

दुर्गा पूजा विसर्जन को लेकर आईजी भास्कर ने की समीक्षा बैठक, संवेदनशील इलाकों में विशेष ध्यान देने पर जोर

Ranchi : दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने पूरी रणनीति बना ली है। आईजी सुनील भास्कर ने बुधवार को गिरिडीह में पूर्वाह्न और हजारीबाग में अपराह्न पुलिस अधिकारियों के साथ विशेष बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। इसमें सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाकों पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई।

संवेदनशील इलाकों में अफसरों की तैनाती

बैठक में तय हुआ कि जिन स्थानों को संवेदनशील चिह्नित किया गया है, वहां वरीय पदाधिकारी तैनात रहेंगे। साथ ही धारा 126 के तहत चिह्नित लोगों को नोटिस जारी कर ‘बाउंड डाउन’ की कार्रवाई करने का भी आदेश दिया गया।

पूजा पंडाल का सत्यापन और शपथ पत्र

पुलिस सभी पूजा पंडालों का सत्यापन करेगी और आयोजन समिति से नियमों के पालन को लेकर शपथ पत्र लेगी। इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कहीं भी नियमों का उल्लंघन न हो।

भड़काऊ गानों पर रोक और लिस्टिंग अनिवार्य

जुलूस और पंडालों में किसी भी प्रकार का भड़काऊ गाना बजाने पर सख्त रोक रहेगी। इसके लिए साउंड सिस्टम वाले लोगों के साथ पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा, सभी गानों की लिस्टिंग पहले से लेकर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई विवादित गाना न बजे।

सोशल मीडिया और निगरानी व्यवस्था

सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखने का आदेश दिया गया है। वहीं, जिन स्थानों पर पहले विवादित घटनाएं हुई थीं, वहां CCTV और ड्रोन से निगरानी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *